उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर की ओर से आज शहर में दो स्थानों दुर्गा नर्सरी रोड़ एवं सेवाश्रम चौराहे पर गृहमंत्री के मुख्य आतिथ्य में करीब 2500 पौधे जनता को वितरीत किये गये।
कटारिया ने आमजन का अधिकाधिक पेड़ लगाकर अपना व अपने बच्चों के जीवन को बचाने का आव्हान किया। वन संरक्षक आरके जैन ने कहा कि 26 हजार कारों के किये प्रदूषण को मात्र एक एकड़ जमीन में 150 पेड़ लगाकर सोखने की क्षमता बतायी। उन्होंने बताया कि जीवन में पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। एक एकड़ भूमि पर किये गये वृक्षारोपण से पेड़ 50 वर्ष में 2.6 टन ऑक्सीजन देते हैं। साथ ही वे 3 से 4 टन कार्बन डाई आक्साईड भी अवशोषित करते हैं।
क्लब अध्यक्ष मानिक नाहर ने बताया कि क्लब द्वारा संभाग भर में वर्षा ऋतु के इस सीजन में 50 हजार से अधिक पौधे संभाग भर में बांटे जाऐंगे। सचिव अनिल छाजेड़ ने आमजन से आग्रह किया कि खुली स्थानों पर पौधरोपण कर उस जगह को हरा-भरा बनायें।
इस अवसर पर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि रोटरी क्लब उदयपुर का पौध वितरण का यह प्रयास सराहनीय है। इससे निश्चित रूप से आने वाले वर्षों में शहर मे चारों ओर हरियाली दिखाई देगी। इस अवसर पर अध्यक्ष मानिक नाहर, सचिव अनिल छाजेड़, नक्षत्र तलेसरा, डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, पीएल पुजारी, हेमन्त मेहता सहित अनेक सदस्य एवं वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
आज भी होंगें पौधे वितरित : क्लब की ओर से सोमवार को करीब 2500 पौधे प्रातः 9 बजे गुलाबबाग गेट के निकट तथा 11 बजे पारस चौराहा पर जनता को विभिन्न किस्मों के निःशुल्क वितरीत किये जाएंगे।