अधिकारियों को व्यवस्था के दिए निर्देश
उदयपुर। बारिश के बाद नगर निगम ने अब शहर में पानी जमा होने के स्था नों का निरीक्षण कर अधिकारियों को उन्हेंे सुचारू करने के निर्देश दिए। बुधवार को महापौर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने अधिशासी अभियन्ता मुकेश पुजारी एवं कार्यवाहक स्वास्थ्य अधिकारी हिम्मत सिंह पंवार के साथ शहर में निम्न स्थानों का निरीक्षण किया।
उन्होंकने अधिकारियों को मीरा गर्ल्स कॉलेज के सामने पानी भरने की समस्या पर नाले में कट दिया जावे ताकि पानी न भर सके। मीरा गर्ल्स कॉलेज रोड़ जज निवास के सामने नाली बनाई जाए ताकि सड़क पर पानी ने भरे। अशोक नगर मेन रोड द्वारकाधीश मंदिर (भोले शंकर पंचर वाला) के सामने मुख्य सड़क पर क्रास चेक कर अगर नये की आवश्यकता हो तो नये बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अशोकनगर मेन रो़ड़ दुर्गा नर्सरी के सामने मावली वाला बिल्डिंग के सामने नाले पर लगी जालियां उपर है जिन्हें नीचे रोड लेवल पर किया जाने हेतु। शास्त्री सर्कल देहलीगेट रोड मेहता चेम्बर के पास नाले पर कट दे ताकि सड़क का पानी नाली में जा सके। रेल्वे स्टेशन के सामने बने क्रोस की सफाई एवं पास स्थित नाले की रिपेयरिंग कर ढ़ंकने हेतु निर्देशित किया। वार्ड 8 मल्लातलाई आशाधाम रोड़ पर अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया।