उदयपुर। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा गुरुवार को राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सुश्रुत सभागार में जिले की समस्त पंचायत समिति के ई-मित्र, पे-पॉइन्ट, एवं बैकिंग संवादकर्ता, नागरिकों को बैकिंग सुविधाएं विशेषकर राशि आहरण की सुविधा सतत् और प्रभावी रूप से उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यशाला हुई।
कार्यशाला जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने नकद लाभ हस्तान्तरण में ई-मित्रों एवं बैंक बी.सी. की उपयोगिता एवं भूमिका से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि आईटी की सेवाओं को अधिक से अधिक जनोपयोगी बनाने के लिए आईटी गतिविधियों को मजबूती तथा व्यापकता प्रदान करें। इस अवसर पर ए.सी.पी. (उपनिदेशक) रणवीर सिंह एवं शीतल अग्रवाल ने प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में संबंधित प्रशासनिक अधिकारी, बैंक अधिकारी, ब्लॉक में कार्यरत प्रोग्रामर व सूचना सहायक एवं उदयपुर जिले के जिला समन्वयक (स्थानीय सेवा प्रदाता, ई-मित्र) सहित 1000 ई-मित्रों एवं बैंकिंग संवादकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यशाला में ई-मित्रों द्वारा बैंकिग लेन-देन में आने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया एवं माइक्रो एटीएम द्वारा राशि आहरण का प्रशिक्षण दिया गया।