उदयपुर। कलड़वास चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्ड्रीज के तत्वावधान में शनिवार को तीन हजार पौधों का पौधरोपण कार्यक्रम हुआ जिसे 950 वोलंटियर ने मात्र 4 घंटे में पूरा किया। नीम, गुलमोहर, अशोक, अमलतास, जामुन, आम, कनेर, ईमली, कीकर, कण्जी इत्यादि पौधे लगाए गए।
चेम्बर अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने बताया कि एनसीसी के 100, आर्मी के 50, सेवा मन्दिर और महावीर इन्टरनेशनल के वॉलंटियर ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम के सह संयोजक टेक्नो एनजेआर कालेज के एसआर व्यास, सिक्योर मीटर और महावीर इन्टरनेशनल का सराहनीय सहयोग रहा। जिा कलक्टर रोहित गुप्ता ने प्रातः 8.30 बजे कलक्टरेट से वोलंटियरों का फ्लैग ऑफ किया।
कार्यक्रम में केसीसीआई के 200 सदस्य और उनके 200 स्टाफ और श्रमिकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, महासचिव संतोष भड़भडे, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सुराणा और उनकी टीम ने पौधरोपण की व्यवस्था को सफलतापूर्वक पूरा किया। यह उदयपुर का सबसे बडा वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ जिसके रखरखाव की जिम्मेदारी केसीसीआई अध्यक्ष ने ली। विशिष्ट अतिथियों में कलक्टर रोहित गुप्ता, महापौर सीएस कोठारी, ब्रिगेडयर पाटिल और एनसीसी के ठाकुर ने पौधरोपण किया।