उदयपुर। लोकदेवता सगसजी बावजी का जन्मोत्सव शहर के विभिन्न स्थानकों पर 5 अगस्त को हर्षोल्लास मनाया जायेगा। इस दिन बावजी को भव्य श्रृंगार करवाया जायेगा।
गणेशघाटी, जोगपोल, कंवरपदा स्कू ल सहित विभिन्ना स्था नकों पर भव्यश श्रृंगार धराया जाएगा। सर्वऋतु विलास स्थित स्थाोनक में श्रृंगार में स्वर्ण बरक, रजत डंक, माठेडा, इमली, चन्द्रमा, रत्न जडित कंठला, स्वर्ण बादला, छत्र, चंवर, तलवार, ढाल इत्यादि धारण करवाये जायेंगे। दर्शन शुक्रवार सुबह 7 बजे से प्रारम्भ होंगे। महिलाओं के दर्शन हेतु दोपहर में विशेष व्यवस्था की गई है। शाम को पुरूष एवं महिलाओं के क्रमवार दर्शनों की व्यवस्था होगी। मध्य रात्रि 12.30 महाआरती होगी जिसमें बावजी को मावे से श्रृंगारित 51 किलो के केक का भोग लगाया जाएगा। इस बार मन्दिर परिसर को फूलों एवं विद्युत उपकरणों से विशेष रूप से साज सज्जा की गई है। जन्मोत्सव के उपलक्ष में भक्त मण्डल द्वारा आशाधाम आश्रम एवं अन्ध विद्यालय के निराश्रित बच्चों को भेाजन वितरित किया जायेगा। शनिवार को भी बावजी के इसी श्रृंगार के दर्शनों का लाभ दर्शनार्थी कर सकेंगे। इस दिन शाम को युवराज एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
सगसजी बावजी कुंवर सुल्तान सिंह जी (मेवाड़) का जन्मोत्सव खेरादीवाड़ा, माणक चौक स्थित स्थानक पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। दरीखाना परिसर को सजाया गया है, एवं लाइट डेकोरेशन एवं बावजी को भवन सुहावना श्रृंगार एवं खड़क स्थापना, फूलों से सजाया जाएगा। इसी दिन शाम को बावजी का दरीखाना लगेगा जिसमें सभी भक्तजन एवं दर्शनार्थी भाग लेंगे और बावजी से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।