संभाग स्तरीय सम्मेलन
उदयपुर। श्री राजपूत करणी सेना के प्रधान संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने युवाओं का आव्हान किया कि प्रदेश में राजपूतों के स्वाभिमान एवं सम्मान पर चोट पहुंचाई जा रही है जिसे अब सहन नहीं किया जाएगा। राजपुत करणी सेना संगठित होकर ऐसी घिनौनी कारगुजारियों को सफल नहीं होने देगी।
अवसर था श्री राजपूत करणी सेना के संभाग स्तरीय सम्मेलन में शनिवार को सुखाड़िया विश्वीविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में आयोजित समारेाह का। उन्होंने कहा कि पिछले 70 वर्षों से एक सुनियोजित तरीके से राजपूत समाज को पिछले धकेला जा रहा है। गत कुछ वर्षों से जोधा बाई, पद्मिनी, राणा कुंभा जैसे राजपूतों के महान वंशजों के इतिहास से छेड़खानी की जा रही है जिसे राजपूत समाज कभी सहन नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर किसी भी पार्टी की इच्छा शक्ति का अभाव है सरकारों को निर्णय लेने में बाधा आने के कारण आरक्षण पर कोई फैसला नहीं हो पा रहा है। हम सामाजिक एवं राजनेतिक तौर पर एक जुटता व ताकत देना चाहते है। उन्होने हार्दिक पटेल के मुद्दे का भी समर्थन करते है।
नहीं बनने दी जाएगी पद्मिनी पर फिल्म : कालवी ने कहा कि रानी पद्मिनी अपने मान सम्मान एवं सतीत्व की रक्षा के लिए 16 हजार रानियों के साथ जौहर किया, लेकिन इस इतिहास को राजस्थान के पर्यटन विभाग द्वारा उनके द्वारा ब्लॉग पर रानी पद्मिनी को खिलजी की प्रेमिका के रूप में दर्शाया गया जिस पर राजपूत समाज ने एक आवाज उठा कर इसे बंद कराया। इसी तरह संजय लीला भंसाली द्वारा रानी पद्मिनी पर बनने वाली फिल्म को भी राजपूत समाज नहीं बनने देगा।
अध्यक्षता करते हुए राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि युवाओं को महाराणा प्रताप के स्वाभिमान से सीख लेनी चाहिए तथा उनके किये त्याग एवं तपस्या को ध्यान में रखते हुए उनके आदर्षो पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन ही किसी समाज की रीढ़ की हड्डी होती है जिसे हमें सबको मिलकर मजबूत करना हेागा।
समानता मंच के अध्यक्ष दिग्विजयसिंह चुंडावत ने समाज के युवाओं का आव्हान किया कि राजस्थान में आरक्षण को लेकर राजस्थान में एक नई अलख जगाई जायेगी जिसे समानता मंच करणी सेना को पूर्ण सहयोग करेगा। विशिष्टख अतिथि बीएन संस्थान के पूर्व निदेषक तेज सिंह बांसी, डॉ. महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेन्द्र सिंह हाड़ा, प्रदेश महासचिव जितेन्द्र सिंह कारंगा, विश्वनबंधु सिंह, रघुराज सिंह सबलपुरा, शक्तिसिंह कारोई, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह ताल, संभाग अध्यक्ष महेन्द्रसिंह पाटिया ने भी विचार व्यक्त किए। प्रारंभ में दीप प्रज्जवलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का उद्घाटन किया। समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह ताल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अतिथियों का परिचय कराया। संचालन प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य डॉ. जयसिंह जोधा एवं डॉ. अनिता राठौड़ ने किया।
पुस्तक व तलवार भेंट : समारोह में तेज सिंह बांसी द्वारा लोकेन्द्र सिंह कालवी को बांसी का इतिहास नामक पुस्तक भेंट की व करणी सेना के संभाग एवं जिला कार्यकारिणी ने तलवार भेंट की। सम्मेलन में उदयपुर संभाग चितौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, प्रतापगढ़ के सभी तहसीलों एवं गांवों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व समाजजन ने भाग लिया।