उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर पन्ना ने आज विद्याभवन सी.सै.सकूल में इन्टरेक्ट क्लब का गठन कर विद्यालय स्तर पर सेवा कार्य करने की शुरूआत की। प्रथम दिन ही क्लब ने बच्चों के हाथों विद्यालय परिसर में ही विभिन्न किस्मों के 50 पौधों का रोपण कर इस कार्यक्रम की शुरूआत की।
क्लब अध्यक्ष भानुप्रतापसिंह ने बताया कि इस अवसर पर क्लब ने बच्चों को 200 पौधे प्रदान किये ताकि वे घर में एवं आस-पास के क्षेत्रों में पौधे लगा कर जनता को हरियाली के लिये अधिकाधिक जागरूक कर सकेे। इस अवसर पर प्राचार्या मधुलिका कोठारी,क्लब की जीएसआर मधु सरीन, अध्यक्ष भानुप्रतापसिंह, तारिका भानुप्रतापसिंह ,कमल गौड,ज्योति बोलिया,मेघना गौड,राजेश शर्मा,राकेश सेन,आशीष पोरवाल आदि सदस्य मौजूद थे।