कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डबोक के अन्तर्गत संचालित भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अन्तर्गत संचालित सीटीई कार्यक्रम सलाहार समिति की बैठक बुधवार को वाइस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में हुई।
विशिष्ट अतिथि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के उपनिदेशक (खेलकूद) हरिप्रकाश डिंडोर, आईएएसई बीकानेर के मोहनलाल जिंगर, शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय से नरेश चन्द्र डांगी, शिक्षा विद् प्रो. केसीएस जैन डॉ. केसी मालू व मांगीलाल नागदा, प्राचार्य डॉ. शशि चितौड़ा, डॉ. देवेन्द्रा आमेटा ने विचार व्यक्त कर सुझाव दिए। बैठक में सत्र 2015-16 का प्रतिवेदन एवं सत्र 2016-17 में प्रस्तावित कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया गया। संचालन डॉ. बीएल श्रीमाली ने किया जबकि धन्यवाद डॉ. सरोज गर्ग ने दिया। विभिन्न जिलों से आऐ जिला शिक्षा अधिकारी आईएएसई, सीटीई एवं डाईट संस्थानों के प्राचार्य, संकाय सदस्य उपस्थित थे। डॉ. शशि चितौड़ा ने बताया कि बाल अधिकार एवं किशोर अवस्था शिक्षा, शांति के लिए शिक्षा, पर्यावरण शिक्षा, पुस्तकालय विज्ञान शिक्षा, केरियर एवं क्रियात्मक अनुसंधान शिक्षा, कम्प्यूटर एवं श्रृव्य दृश्य शिक्षा, मूल्य शिक्षा, स्वास्थ एवं योग शिक्षा, सहित विभिन्न विषयों पर पूरे वर्ष कार्यशालाएं आयोजित की जायेगी जिनमें डुंगरपुर, बांसवाडा, चितोडगढ एवं राजसमंद, सिरोही, भीलवाड़ा जिलों के शिक्षक भाग लेंगे।
शोध परियोजनाएं:- प्राचार्य डॉ. शशि चितौडा ने बताया कि पूरे वर्ष राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के अतिरिक्त अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के व्याख्यान भी आयोजित किए जायेंगे। व 20 प्राध्यापकों ने शिक्षा के विभिन्न आयामों पर अपने नये रिसर्च प्रोजेक्ट लिए हैं।