उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की तैयारियाँ जोर-शोर से जारी हैं। 11 अगस्त को नामांकन भरे जायेंगे। समस्त मतदाताओं की अन्तिम सूची तैयार करके विश्वविद्यालय की वेब साईट पर अपलोड कर दी गई है जिसे कोई भी देख सकता है।
मुख्य चुनाव अधिकारी हिम्मत सिंह भाटी ने बताया कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर सम्पर्क करने की आवश्यकता नहीं है। केन्द्रीय स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पदों हेतु नामांकन लिए जाएंगे तथा महाविद्यालय स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव तथा कक्षा प्रतिनिधि के नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र में ही नामांकन भरे जा सकते हैं तथा पूर्ण दस्तोवजों के साथ संबंधित चुनाव अधिकारी के सम्मुख प्रातः 10 से सायं 3 बजे तक नामांकन स्वीकार किये जाएंगे। सायं 3 बजे से 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा अगले दिन 10 बजे वैध उम्मीदवारों की सूची चस्पा की जाएगी। प्रातः 11 से 2 बजे तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकता है तथा सायं 2 से 5 बजे के बीच उम्मीदवारों की अन्तिम सूची चस्पा कर दी जाएगी। केन्द्रीय छात्रसंघ पदाधिकारियों हेतु छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय में नामांकन जमा करवाये जा सकेंगे तथा महाविद्यालय छात्रसंघ हेतु संबंधित महाविद्यालय के चुनाव अधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र जमा होंगे। बुधवार को विश्वविद्यालय में नामांकन प्राप्त करने हेतु आवश्यक तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया।