उदयपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा स्वाधीनता दिवस
उदयपुर। स्वाधीनता दिवस उदयपुर जिले भर में सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। उदयपुर संभाग मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस का परंपरागत मुख्य समारोह महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित होगा। समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास शनिवार को हुआ।
स्वाधीनता दिवस पर समारोह के मुख्य अतिथि गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद परेड का निरीक्षण, परेड द्वारा मार्चपास्ट, राज्यपाल का संदेश पठन, प्रशंसा पत्र वितरण, छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन एवं सामूहिक नृत्य आदि कार्यक्रम होंगे। अंत में राष्ट्रगान होगा। संचालन करते हुए आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक राजेन्द्र सेन एवं डॉ. सीमा कोठारी चम्पावत आँखो देखा हाल प्रस्तुत करेंगे।
मिली-जुली परेड का आकर्षण : स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में परेड मार्च पास्ट का नेतृत्व पुलिस कमाण्डर (एमबीसी) रतनसिंह राजपुरोहित करेंगे। एमबीसी की टुकड़ी का नेतृत्व सम्पतलाल, आरएसी (हाड़ी रानी) का श्रीमती बिंदिया, पुलिस टुकड़ी का अरूणसिंह, होमगार्ड पुलिस(पुरुष) का नरेन्द्रसिंह चुण्डावत, होमगार्ड पुलिस(महिला) का गीता शर्मा, सीनियर डिवीजन एयर (एनसीसी बॉयज) का अण्डर आफिसर एस. कुंवर राठौड़, सीनियर डिवीजन आर्मी ( एनसीसी गल्र्स) का सीनियर अण्डर आफिसर डिम्पल शर्मा, जूनियर डिवीजन आर्मी (एनसीसी बॉयज) का जिनेश कोठारी, जूनियर डिवीजन नेवल (एनसीसी बॉयज) का डीगेन भाटिया, जूनियर डिवीजन एयर (एनसीसी बॉयज) यशुराजसिंह, भारत गाइड का निशा पलात, भारत स्काउट का अनिकेत सिंह एवं और हिन्दुस्तान स्काउट-गाइड की टुकड़ी का नेतृत्व गोरवी नेगी करेंगे। परेड में सीनियर डिवीजन आर्मी (एनसीसी बॉयज ) एवं सीनियर डिवीजन नेवल (एनसीसी बॉयज ) एवं जूनियर डिवीजन आर्मी (एनसीसी गल्र्स) की टुकड़ियां भी शामिल हैं। परेड के दौरान पुलिस बैण्ड का नेतृत्व बैण्ड मास्टर कन्हैयालाल और सिखलाअई (आर्मी बैण्ड) का नेतृत्व नायब सुबेदार होशियारसिंह करेंगे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का निर्देशन एवं व्यवस्था लेफ्टीनेंट प्रेमशंकर श्रीमाली संभाल रहे हैं।
सामूहिक व्यायाम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुत : समारोह में विद्यार्थियों की ओर से बेहतरीन सामूहिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। इनमें मूक बधिर विद्यालय के डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं की ओर से व्यायाम प्रदर्शन होगा जबकि श्रीराम उमावि तथा ए वन स्कूल के 1000 छात्र-छात्राएं सामूहिक शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन करेंगे। सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के एक हजार छात्र-छात्राएं सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। सोमवार को होने वाले स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह को भव्यता देने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं। इसके लिए अंतिम पूर्वाभ्यास शनिवार को हुआ जिसमेंं समारोह से संबंधित तमाम गतिविधियों का पूर्वाभ्यास हुआ। पूर्वाभ्यास में लेफ्टीनेंट प्रेमशंकर श्रीमाली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। विभिन्न कार्यक्रम हुए। इस दौरान गिर्वा तहसीलदार बृजेश गुप्ता सहित प्रशासन एवं पुलिस तथा स्काउट-गाइड्स के अधिकारीगण उपस्थित थे।