उदयपुर। हालांकि बारिश का दौर कमजोर पड़ गया है लेकिन फिर भी फतहसागर में रूक रूक कर पानी की आवक जारी है। मदार नहर से पानी फतहसागर में आ रहा है। छोटा मदार और बड़ा मदार भी इंचों में ओवरफ्लो हो रहे हैं।
बारिश का दौर मंद पड़ने से शहर की जान मानी जाने वाले फतहसागर झील में पानी की आवक कम पड़ गई है वहीं पिछोला झील में भी पानी की आवक थोड़ी थोड़ी हो रही है। सीसारमा करीब चार फीट और नांदेश्व र चैनल दो फीट चल रहा है। इसी कारण पीछोला का पानी एक फीट खाली कर उदयसागर की ओर छोड़ दिया गया था। स्वहरूपसागर के गेट छह इंच खोले हुए हैं।