उदयपुर। उदयपुर के माणिक्य लाल वर्मा गार्डन दूधतलाई पर रविवार को नगर निगम आयुर्वेद विभाग पतंजलि योग समिति उदयपुर व स्वयंसेवी संगठनों के साझे में सुबह 6 से 7.15 बजे तक निशुल्क योग शिविर हुआ।
शिविर में योग प्रशिक्षक अशोक जैन, प्रेम जैन, गोपीलाल डांगी (गोपाल डांगी) ने योगाभ्यास कराया व अलग अलग आसनों के लाभ व सावधानियों के बारे में बताया। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने वहां पर वर्षा ॠतु में पहाडी में लग रही वन्य औषधियों जैसे भूमि आवला, पुनर्नवा, आपमार्ग, चागेरी, सदाबहार नामी आदि विभिन्न प्रकार की वन्य औषधीय गुणों से परिपूर्ण वनस्पतियों की जानकारी। दी व इन वन्य औषधियों को बचाने का संकल्प दिलाया।