उदयपुर में 88 जनों का सम्मान
उदयपुर। उदयपुर संभाग मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह महाराणा भूपाल स्टेडियम में हुआ जहां गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि गुलाबचन्द कटारिया ने परेड का निरीक्षण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली।
मुख्य अतिथि गृह मंत्री कटारिया ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से 88 जनों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। गृह मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं दिवंगत स्वतन्त्रता सेनानियों की पत्नियों को श्रीफल एवं शॉल भेंट कर अभिनंदन किया। राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) छोगाराम देवासी ने किया।
आत्मीय भागीदारी का आह्वान : गृह मंत्री ने इस अवसर पर देश को आजादी दिलाने वाले शहीदोें को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और स्मार्ट सिटी बनने की ओर तेजी से अग्रसर झीलों की नगरी उदयपुर के विकास के लिए किए जा रहे बहुआयामी प्रयासों एवं संचालित प्रमुख योजनाओं की जानकारी देते हुए नागरिकों से उदयपुर को साफ-सुथरा, हर दृष्टि से स्वच्छ और सुन्दर बनाने में समर्पित एवं आत्मीय भागीदारी का आह्वान किया।
परेड में एनसीसी की टुकडियां रही अव्वल : गृह मंत्री ने श्रेष्ठ परेड प्रदर्शन के लिए सीनियर डिवीजन एनसीसी आर्मी( बॉयज) प्रथम, सीनियर डिवीजन एनसीसी नेवल (बॉयज) द्वितीय तथा सीनियर डिवीजन एनसीसी आर्मी की टुकड़ी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। समारोह में मूक बधिर विद्यालय के डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं और श्रीराम उमावि तथा ए वन स्कूल के एक हजार छात्र-छात्राओं सामूहिक शारीरिक व्यायाम का बेहतरीन प्रदर्शन किया। सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के एक हजार विद्यार्थियों ने सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। इस अवसर पर पुलिस बैण्ड एवं सिखलाई (आर्मी बैण्ड) की देशभक्ति से ओत-प्रोत मधुर धुनों भरी बैण्ड प्रस्तुति ने मंत्र मुग्ध कर दिया।
संचालन आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक राजेन्द्र सेन तथा डॉ. सीमा कोठारी चम्पावत ने किया। समापन राष्ट्रगान से हुआ। समारोह में संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, सांसद अर्जुनलाल मीणा, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविचल चतुर्वेदी सहित जन प्रतिनिधिगण, सेना के अधिकारी, न्यायिक अधिकारीगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक, गणमान्य प्रबुद्धजन एवं नागरिक उपस्थित थे।