उदयपुर। शहर के विभिन्न निजी संस्थानों, संगठनों में स्वतंत्रता दिवस पर विविध आयोजन हुए। ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
हिन्दुस्तान जिंक में स्वतंत्रता दिवस समारोह : हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि कॉर्पोरेट फाईनेन्स कंट्रोलर हेमेन्द्र शर्मा ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की उपस्थिती में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि सैकड़ों नहीं हजारों देशभक्तों के बलिदान, अथक प्रयास अनवरत स्वाधीनता आन्दोलन के बाद भारत आजाद हुआ।
कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को आजादी की नई सुबह! लालकिले की प्राचीर पर तिरंगा लहराते ही सैंकड़ों साल की गुलामियत की पीड़ा का ज्वार शांत हो गया तथा एक ऐसे सामर्थ्यवान, समतावादी और लोकतांत्रिक राष्ट्र का उदय हुआ जिसकी अंतचेतना में समाज के अंतिम पांत के अंतिम व्यक्ति के आंसू पोंछने का संकल्प था। समाज में आर्थिक बराबरी लाने और भेदभाव मिटाने का जज्बा था। इसमें दो राय नहीं कि आजादी के इन 69 सालों में देश ने ढेर सारी उपलब्धियां अर्जित की है। देश में लोकतंत्र मजबूत हुआ है हाशिए पर खड़े लोग मुख्यधारा में आए हैं और संविधान ने वंचित लोगों को समानता और स्वतंत्रता के अधिकारों से लैस किया है। शिक्षा और जागरूकता से सामाजिक भेदभाव कम हुए हैं। खाद्यान्न के मामले में देश आत्मनिर्भर हुआ है और सड़क, बिजली व पानी का विस्तार हुआ है। औद्योगिकरण और कृषि उत्पादन में वृद्धि से लोगों की प्रतिव्यक्ति आय बढ़ी है तथा जीवन स्तर में सुधार हुआ है। इसके उपरान्त भी हमारे सामने कई चुनौतियां है खास तौर पर साक्षरता और महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि रामपुरा आगुचा एवं सिन्देसर खुर्द खदानों के उत्कृष्ट प्रयासों एवं सतत् विकास की रूपरेखा के क्रियान्वयन के लिए उठाये गये कदमों, अनुकरणीय अनुपालन एवं सर्वोत्तम उपायों के लिए खान मंत्रालय ने देश की प्रतिष्ठित पांच सितारा रेटिंग से सम्मानित किया है।
अरवाना मॉल : अरवाना बिजनेस डेस्टिनेशन में मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक गोपालसिंह ने ध्वजारोहण किया। अरवाना के निदेशक हसन पालीवाला ने बताया कि समारोह को सेबोधित करते हुए अरवाना के दीपक परिहार ने स्वतंत्रता की महत्ता पर प्रकाश डाला। समारोह में हाथीपोल क्षेत्र एवं अरवाना मॉल के व्यापारी, अनेक समाज के लोग मौजूद थे। देश में अमन व चैन की दुआ मांगी गई। कार्यक्रम में शब्बीर पालीवाला सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। एक दिन पूर्व अरवाना बिजनेस डेस्टिनेशन को भव्य रोशनी से सजाया गया।
जैन सोश्यल ग्रुप उमंग : जैन सोश्यल ग्रुप उमंग की ओर से राड़ाजी चौराहा स्थित राजकीय आयुर्वेद कॉलेज में 70 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर रंगांरग सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हुए समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया व विशिष्टे अतिथि राजकुमार फत्तावत थे। कटारिया ने स्वतन्त्रता दिलाने के लिए देश पर कुर्बान हुए शहीदों को याद किया। प्रारम्भ में उमंग के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुन्दरलाल दक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वतन्त्रता दिवस की महत्ता बताई। उमंग के अध्यक्ष सुशीम सिंघवी ने बताया कि समारोह में उमंग परिवार की सदस्यओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सचिव भूपेन्द्र नागौरी ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक संचेती एवं सुशीम सिंघवी ने किया।
पीएमसीएच : भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। 70वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित समारोह में पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉं. डीपी अग्रवाल ने झण्डारोहण किया। इस मौके पर उन्होनें कहा कि एक छोटे से अन्तराल में ही पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल ने चिकित्सा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी ही पीएमसीएच में निःसन्तान दम्पतियों को आईवीएफ की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इस मौके पर हॉस्पीटल के चिकित्सक, एमबीबीएस एवं डेन्टल के विद्यार्थीयों के साथ-साथ समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।