शिल्पग्राम में दो दिवसीय मल्हार आज से
उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से शिल्पग्राम में शास्त्रीय संगीत व नृत्य संध्या ‘मल्हार’ का आयोजन शनिवार से होगा। उत्सवके पहले दिन प्रसिद्ध गायिका सुधा रघुरामन का गायन व नृत्यांगना निवेदिता महापात्र का ऑडिसी प्रमुख आकर्षण होगा।
केन्द्र निदेशक फुरकान ख़ान ने बताया कि जन साधारण में शास्त्रीय कलाओं के प्रति रूझान पैदा करने तथा ऐसी कलाओं को लोगों के मध्य लाने के ध्येय से केन्द्र द्वारा हर वर्ष ‘मल्हार’ का अयोजन किया जाता है। शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन 20 अगस्त को शनिवार शाम 7.00 बजे कनाटक संगीत की जानी मानी गायिका सुधा रघुरामन का गायन होगा। सुधा ने संगीत की शिक्षा अपने पिता से ली। तानसेन समारोह, तमिल संगम मॉरीशियस, प. रविशंकर इंस्टीट्यूट म्यूजिक फेस्टीवल जैसे प्रतिष्ठित संगीत समारोह में अपने गायन का जादू बिखेर चुकी हैं। संगीत नाटक अकादमी ने उन्हें उस्ताद बिस्मिल्लाह खां पुरस्कार से भी सम्मानित किया है।
इसके पश्चात नई दिल्ली की प्रसिद्ध ऑडिसी नृत्यांगना निवेदिता महापात्र व उनके दल द्वारा ऑडिसी की प्रस्तुतियाँ दी जावेंगी। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार से जूनियर व सीनियर फैलोशिप प्राप्त निवेदिता ने भारत में विभिन्न नृत्य समारोह खजुराहो नृत्य समारोह में इनकी नृत्य प्रस्तुतियों को भरपूर सराहा गया। इसके अलावा निवेदिता ने अमरीका, ब्रिटेन, स्विटजरलैण्ड, नेपाल आदि में अपनी नृत्य प्रस्तुतियाँ दी। निवेदिता एक उत्कृष्ट कोरियोग्राफर भी है जिसने गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित ‘‘निर्वाण’’ व ‘‘द्रौपदी’’ जैसी नृत्य नाटिकाओं की कोरियोग्राफी की है।
समारोह के दूसरे दिन 21 अगस्त को नई दिल्ली के साध्या दल ‘मिस्टिक फॉरेस्ट’ द्वारा छाऊ शैली पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया जायेगा। संगीत, नृत्य और अभिनय के साथ ध्वनि व प्रकाश के कलात्मक सम्मिश्रण से तैयार नृत्य नाटिका उदयपुर के कला रसिकों को देखने को मिल सकेगी। समारोह में दूसरे दिन जयपुर घराने के प्रसिद्ध कलाकार प्रवीण गंगानी व उनके साथियों द्वारा कत्थक की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। दो दिवसीय समारोह में लोगों के लिये प्रवेश निःशुल्क होगा।