उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक विधि महाविद्यलालय के छात्र छात्राओं ने केन्द्रीय कारागार का शैक्षणिक भ्रमण कर जानकारी ली।
प्राचार्य कला मुणेत ने बताया कि छात्रों जेल का भ्रमण कर कैदियों के रहन सहन, खान पान, उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने बताया कि इसके साथ कैदियों द्वारा दिनभर में की जाने वाली दिन चर्या की भी जानकारी ली गई। कारागार में कैदियोंके लिए चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध है। कैदियों के लिए कारागार में अपने अपने धर्म को भी महत्व दिया गया है। साथ ही कैदियों को ज्ञान बडे इसके लिए वाचनालय की भी व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर गिरधारी लाल ने विचार व्यक्त किए।