उदयपुर। मनवाखेडा दुरसंचार कॉलोनी के सामुदायिक भवन, वार्ड-28 में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार एवं मनवाखेड़ा दूरसंचार कॉलोनी कल्याण समिति के तत्वावधान में निशुल्क योग शिविर का शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन भाजयुमो उपाध्यक्ष सुरेन्द्र पालीवाल ने किया।
शिविर जिला योग प्रचारिका अनिता पालीवाल के सानिध्य में आरम्भ हुआ जिसमें अनिता पालीवाल ने योग, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया जो 21 से 25 अगस्त तक प्रातः 7 से 9 बजे तक होगा। जिला योग प्रचारिका अनिता पालीवाल का यह लगातार 21 वां निःषुल्क योग षिविर है उदयपुर जिले के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित इन निशुल्क योग शिविरों में उदयपुर की जनता ने बढ़चढ़कर रूचि दिखाते हुए हिस्सा लिया तथा जहां-जहां शिविर आयोजित किये गये। प्रत्येक शिविर में पालीवाल ने प्रशिक्षक तैयार कर वहां नियमित योग कक्षाएं संचालित कराई जो आज तक नियमित रूप से संचालित हो रही है। पालीवाल ने बताया कि प्रशिक्षकों को योग गुरू स्वामी रामदेव के सानिध्य में आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर भाग लेने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार भेजा जायेगा।
कॉलोनी सचिव गिरिराज ने बताया कि शिविर में वार्ड-28 के अध्यक्ष शांतिलाल जोशी, राजेश सेन, दिनेश न्याति, ओमप्रकाश आमेटा, बलविन्दर कौन मान उपस्थित थे षिविर में 63 महिला एवं पुरूषों ने भाग लिया।