उदयपुर। मनवाखेड़ा दूरसंचार कॉलोनी के सामुदायिक भवन में पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक फूलसिंह मीणा, पंचायत समिति बडगांव के प्रधान खूबीलाल पालीवाल आदि थे।
समापन पर अथितियों द्वारा योगाचार्य एवं जिला योग प्रचारिका अनिता पालीवाल को ओपरना एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिवादन किया। कॉलोनी सचिव ने बताया कि फूलसिंह मीणा ने योग की प्रामाणिकता बताते हुए कहा कि मनुष्य जीवन बार.बार नहीं मिलता हैं, इसलिए मनुष्य को भोगी या रोगी नही योगी बन कर सात्विक जीवन व्यतीत करना चाहिए।
इस अवसर पर बलवीन्दर कौर मान, ओम प्रकाश, बीएस सोलंकी, राजेश सेन, राकेश यादव, नारायण सिंह चौहान उपस्थिवत थे। शिविर में कुल 67 लोगों का पंजीयन किया गया । शिविर का समापन वैदिक संस्कृति से यज्ञ.हवन के साथ किया गया। शिविर समाप्ति के पश्चात कोलोनीवासियों ने नियमित योग कक्षा लगाने का आग्रह किया इस पर जिला योग प्रचारिका अनिता पालीवाल ने कल से नियमित योग कक्षा आरम्भ करने की घोषणा की। संचालन वार्ड अध्यक्ष शांतिलाल जोशी एवं सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कॉलोनी सचिव गिरिराज ने किया।