उदयपुर। पोरवाड़ समाज की सैकडों महिलाओं की बैठक कोलपोल स्थित समाज के नोहरे में हुई। इस अवसर पर पोरवाड़ महिला संगठन गठन करने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया तथा 25 सदस्यीय समिति बनाई गई।
मुख्य अतिथि समाज अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने महिला शक्ति को आव्हान किया कि समाज के दोनों हाथ एक हो जाएं तो समाज दुगुनी प्रगति करेगा। समाज में हो रही होडा-होडी, समाज में हो रही प्रतिस्पजर्धा, दिखावा एवं कुरूतियों पर विचार रखते हुए महिला शक्ति को आगे आने के लिए निवेदन किया। इस पर सभी महिलाओं ने समाज में सभी व्याप्त कुरीतियां समाप्त करने का संकल्प किया। साथ ही महिलाओं ने सामाजिक अंकेक्षण करने तथा महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए विविध आयाम करने का निर्णय किया। समाज के सह मंत्री एवं पार्षद राकेश पोरवाल ने नारी शक्ति को जागृत होने के लिए आव्हान किया। उपाध्यक्ष हिम्मत डूंगरपुरिया, गृहमंत्री ओम पोरवाल तथा कोषाध्यक्ष प्रकाश जावरिया ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुमन पोरवाल तथा सखियों के मंगलाचरण से हुआ। इस अवसर पर अनिता सिंघवी, सुमन डामर, वन्दना सिंघटवाडिया, हर्षाली पोरवाड, प्रमीला पारीवाला, शकुन्तला पोरवाल, कनक तारा पोरवाल, कविता खिमावत, नीतू पोरवाल आदि ने भी विचार व्यक्त किये। आभार हिम्मत डूंगरपुरिया ने तथा संचालन राकेश पोरवाल द्वारा किया गया।