फोर्टी उदयपुर का नया आयाम
उदयपुर। फोर्टी उदयपुर संभाग की कार्यकारिणी बैठक कलड़वास स्थित चमक इंडस्ट्रीज में शनिवार दोपहर हुई जिसमें 16 सितम्बर को सोलर एनर्जी पर सेमिनार रखने का निर्णय किया गया। इस अवसर पर इंडस्ट्री के दो नए प्रोडक्ट भी लांच किए गए।
फोर्टी अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सोलर एनर्जी को लेकर काफी सक्रियता बरती जा रही है। झीलों में भी सोलर नावें चलाने पर जिला कलक्टर रोहित गुप्ता के निर्णय के आधार पर होने वाले सेमिनार में देश के जाने-माने सोलर एनर्जी विशेषज्ञ शिरकत करेंगे जो उद्यमियों को उनकी फैक्ट्री में सोलर एनर्जी उत्पादित करने तथा उसके लाभों के बारे में बताएंगे।
महासचिव पलाश वैश्य ने बताया कि बैठक में कलड़वास चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज के उद्यमियों की मौजूदगी में चमक स्टील स्क्रबर एवं आक्सीपिक टॉयलट क्लीनर की लांचिंग की गई। इस अवसर पर केसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष मनोज जोशी, केके शर्मा, महासचिव संतोष भरबड़े, फोर्टी उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वैष्णव, लोकेश त्रिवेदी, नारायण डांगी, हेमंत जैन, शरद आचार्य, राजेश शर्मा सहित कई उद्यमी मौजूद थे।