युवाओं में व्यक्तित्व विकास पर सेमिनार
उदयपुर। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एण्ड मेनेजमेन्ट स्टडीज व स्कील ट्री सोल्यूशन के संयुक्त तत्वावधान में आज मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के यनिवर्सिटी केम्पस स्थित गेस्ट हाउस में युवाओं के व्यक्तित्व विकास व्यावहारिकता एवं उच्च कौशल निर्माण पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें शहर व आसपास क्षेत्रों के करीब 200 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।
स्किल ट्री सोल्यूशन की संस्थापक मेघा गुप्ता ने बताया कि इस सेमिनार को आयोजन मुख्य उद्देश्य युवाओं में व्यक्तित्व विकास,व्यावहारिकता एवं उच्च कौशल निर्माण के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र में जागरूक कुशलता ओर तकनीकी क्रियात्कता पर ध्यान केन्द्रित करना है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 की बिजनेस वर्ल्ड रिपोर्ट के अनुसार लगभग 50 लाख विद्यार्थी स्नातक की डिग्री ले रहे है जबकि मात्र 25 प्रतिशत युवा ही रोजगार में सक्षम है। पूर्व टीसीएस ई-सर्व व सीओओ बाबा ग्रोवर ने कहा कि सेमिनार द्वारा विद्यार्थियों को आईटी एवं आईटीईएस इन्डस्ट्रीज में न केवल रोजगार तलाशने के अवसर प्राप्त होंगे वरन् युवाओं को करियर के लिये नये मार्ग भी प्राप्त होंगे।
सेमिनार के मुख्य वक्ता सिक्योर मीटर के संयुक्त प्रबन्ध निदेशक भगवत बाबेल ने कहा कि युवाओं को अपनी स्वयं की उन्नति एवं योग्यता बढ़ाने हेतु प्रयास करने चाहिये। ऑप्स याहू के पूर्व निदेशक तथागत वर्मा ने कहा कि भारत में रोजगार की विकट समस्या है क्योंकि 80 प्रतिशत युवा अभी भी बेरोजगार है। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए स्कील ट्री सोल्यूशन ने फाइव स्प्लैश के संस्थापक एंव निदेशक कपिल शर्मा के साथ मिलकर छोटे शहरों एवं ग्रामीण युवाओं के कौशल एवं गुणवत्ता स्तर को बढ़ाने एवं कम्पनीज़ की अपेक्षाओं के अनुरूप ढालने हेतु सितम्बर माह में एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।
इंडिया स्किल 2015 के अनुसार देश के 35 वर्ष से कम उम्र के 65 प्रतिशत युवा जिन्हें रोजगार मिला हुआ है तथा लगभग सवा करोड़ युवा रोजगार की अपेक्षा रखे हुए है। स्किल ट्री सोल्यूशन की गरिमा बक्षी का कहना था कि स्कील ट्री सोल्यूशनयुवा बेरोजगार और कम्पनी की महत्वाकांक्षाओं के मध्य ट्रेनिंग एकेडमी पूल का काम करेगी। इसके साथ ही यह ट्रेनिंग एकेडमी अंग्रेजी भाषा ज्ञान विस्तार, व्याहारिक कुशलता, व्यक्तित्व विकास, कम्यूनिकेशन स्किल जैसे कार्यक्रम भी आयोजित करेगी। सभी ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रमुख कम्पनी से विशेषज्ञ और वक्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। टेªनिंग एकेडमी का उद्देश्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। साथ ही एकेडमी ने 15 प्रतिशत टेªनीज का शिक्षण शुल्क भी वहन करने का निर्णय लिया है। उक्त सेमिनार प्रो. जी. सोरल, प्रो. श्रीमाली, प्रो. राजेश्वरी ने भी भाग लिया।