कुबेर सिंह चावड़ा संरक्षक मनोनीत
उदयपुर। भीण्डर मित्र मंडल की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को अध्यक्ष पंकज गांगावत की अध्यक्षता में हुई। सचिव हितेष व्यास ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत को भीण्डर मित्र मंडल का विशेष आमंत्रित सदस्य एवं कुबेर सिंह चावड़ा को संरक्षक मनोनीत किया गया।
अध्यक्ष पंकज गंगावत ने बताया कि मंडल की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन, वन विहार एवं 18 सितम्बर को प्रताप जयंती पर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। 20 अक्टूबर को नारायण सेवा संस्थान, पेसिफिक चिकित्सा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में भीण्डर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें निशुल्क परामर्श एवं दवा का वितरण किया जायेगा। समारोह में मंडल की टेलीफोन डायरेक्ट्री का भी विमोचन किया जायेगा। बैठक का संचालन हितेष व्यास ने किया जबकि धन्यवाद गुलाब सेन ने दिया। बैठक में संगठन सचिव लोकेन्द्र सिंह चावडा, नरेन्द्र भोपावत, प्रेम सिंह शक्तावत, सुमतिचन्द्र जैन, शांतिलाल जैन, जम्बू कंठालिया, मुस्तन बोहरा, महावीर भाणावत, सहित कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।