कूडो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता सम्पन्न
उदयपुर। कूडो मार्शल आर्ट की द्वितीय जिला स्तरीय इन्टरस्कूल एवं डिस्ट्रिक्ट ओपन चेम्पियनशीप-2016 चित्रकूटनगर स्थित रॉकवुड स्कूल में सम्पन्न हुई। जिसमें तितरड़ी स्थित संत तेरेसा विद्यादीप स्कूल ने 23 मेडल के साथ जरनल चेम्पियनशीप जीत प्रथम स्थान पर रह कर अपना कब्जा बरकरार रखा।
द्वितीय स्थान पर 134 मेडल के साथ रायन इन्टरनेशनल द्वितीय एवं एमएमपीएस व एमएमवीएम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महेशाश्रम के देेवेन्द्र अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि मोसुविवि के स्पोट्र्स बोर्ड के चेयरमेन डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान, रॉकवुड्स के निदेशक दीपक शर्मा एवं अध्यक्षता अन्तर्राष्टीय प्रशिक्षक राजस्थान कूडो चेयरमेन राजकुमार मेनारिया ने की। डॉ. दीपेन्द्रसिंह चौहान ने कूमिते स्पर्धा के लिए जापानी शब्द हामिजे बोलकर इसका शुभारम्भ किया।
जिला कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष एंव मुख्य प्रशिक्षक सेन्साए विपाश मेनारिया ने बताया कि समारोह में अतिथियों ने 110 कूडो खिलाडिय़ों को कूडो के कड़े परीक्षण में माशल आर्ट बेल्ट प्रदान किये गये। इस चेम्पियनशीप में 200 खिलाड़ी 100 मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा में उतरें। चेम्पियनशीप का मुख्य आकर्षण मात्र ढाई वर्ष एवं सर्वाधिक उम्र के खिलाड़ी 59 वर्षीय रविन्द्र शर्मा रहे। सीनियर केटेगरी में सेन्साए विपाश मेनारिया एंव अक्षयराजसिंह जोधा की फूल कान्टेक्ट फाईट को दर्शकों ने बहुत सराहा।
चेम्पियनशीप का बेस्ट बायज फाईटर का अवार्ड सेन्टपॉल के मास्टर तुक्षित तालानी को एवं बेस्ट गर्ल फाईटर का अवार्ड एमपीयूएटी की सुश्री शुभबाला राधास्वामी को मिला।
समारोह में देवेन्द्र अग्रवाल नें कहा कि देश का भविष्य इन खिलाडिय़ों के हाथों में है। खिलाडिय़ों का शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक स्तर इस कूडों प्रतियेागिता में परीलक्षित हो रहा है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि माध्यमिक स्तर पर बच्चों के लिए मिलेटी टेनिंग अनिवार्य की जानी चाहिये।
विशिष्ठ अतिथि दीपेन्द्र सिंह चौहान कूडो खेल को स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन ऑफ इन्डिया में सम्मिलित करने पर सभी को बधाई दी। जो बालक सबह एंव शाम मैदानों पर गुजारते है वे ही इतिहास रचते है।
समारोह के अध्यक्षत अन्तर्राष्टीय प्रशिक्षक राजस्थान कूडो चेयरमेन राजकुमार मेनारिया ने कहा कि कूडो न सिर्फ एक मार्शल आर्ट है वरन् एसजीएफआई ने खेल सूची में सम्मिलित कर लिया है जिससे कूडो खिलाडिय़ों को गेम्स के दूसरे लाभ भी मिल सकेंगे। उन्होंने बताया कि कूडो महिला आत्मरक्षा के लिए इस सदी की सबसे श्रेष्ठतम आर्ट साबित हो चुका है। मुबंई में अक्षय कुमार व सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों ने भी महिला आत्मरक्षा हेतु इस कला को प्रमोट करने की ब्रान्डिंग की है। स्केटिंग संघ के मुख्य प्रशिक्षक मंजीतसिंह, बॉक्सिंग के राष्टीय खिलाड़ी वर्धमान नयना एंव कोच हेमराज भी समारोह में मौजूद थे।