सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त पाने वाली छात्राओं को तोहफा
उदयपुर। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा बुधवार को जनजाति छात्राओं को हवाई जहाज से जयपुर भ्रमण कराएंगे।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के परियोजना अधिकारी बाबूलाल कटारा ने बताया कि छात्रावास प्रवेश एवं प्रबंध सलाहकार समिति की बैठक में छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से उत्तीर्ण करने वाली जनजाति छात्राओं को उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा द्वारा हवाई जहाज से जयपुर की यात्रा एवं जयपुर भ्रमण कराये जाने की घोषणा की थी।
विधायक मीणा की इसी घोषणा के अनुसार उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाली मॉडल पब्लिक रेजीडेन्शियल स्कूल, ढीकली, उदयपुर की दो छात्राएं कुसुम खराडी, (कक्षा 12 में 82.60 प्रतिशत) एवं पुष्पा मीणा (कक्षा 10 में 80.67 प्रतिशत) बुधवार प्रातः हवाई जहाज से जयपुर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेंगी।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से समन्वयक उप जिला शिक्षा अधिकारी के साथ छात्राएं जयपुर में विधानसभा एवं विभिन्न दर्शनीय स्थलों का अवलोकन करेंगी तथा उसी दिन रात्रि उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। छात्राओं का आने-जाने एवं दर्शनीय स्थलों का अवलोकन आदि का समस्त व्यय विधायक मीणा ही करेंगे। कटारा ने बताया कि विधायक मीणा की इस घोषणा की क्रियान्विति से जनजाति छात्राओं को उच्च अध्ययन की प्रेरणा मिलेगी तथा आगे भी छात्राएं अच्छे अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हांेगी। विद्यालय परिवार एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने उदयपुर ग्रामीण विधायक मीणा का आभार व्यक्त किया है। संभवतः यह राजस्थान प्रदेश का पहला मौका है जब जनजाति मेधावी छात्राएं विधायक की पहल पर हवाई सैर का लुत्फ उठाएंगी।