राजस्थान विद्यापीठ में छात्रों ने किया पौधरोपण का आगाज
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, अधिष्ठाता डॉ. सुमन पामेचा, छात्र-छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को महाविद्यालय परिसर में नीम, पीपल, अमरूद गुलमोहर इत्यादि 50 पौधे लगाकर पौधे रोपे।
कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि प्रकृति को संतुलित रखने के लिए इनका संरक्षण करना अत्यंत ही आवश्यक है। पिछले कई दशकों से सुविधाओं के नाम पर पर्यावरण से छेड़छाड़ की जा रही है जो प्राकृतिक आपदाएं भूकम्प, भूस्खलन, बाढ़ के रूप में हमारे सामने आ रहे है। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. सुमन पामेचा, डॉ. अनिता शुक्ला डॉ. नीलम कौशिश, डॉ. मलय पानेरी, डा. मुक्ता शर्मा, डॉ. एलआर पटेल, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. युवराजसिंह राठोड़, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. धीरज प्रकाश जोशी भी उपस्थित थे।