बीएन कॉलेज में पहुंचे नवनियुक्त राज्यपाल
उदयपुर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय में शुक्रवार को पंजाब के नवनियुक्त राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उन्होंनने नवनिर्मित छात्रावास का उदघाटन भी किया।
आरंभ में स्वागत उद्बोधन देते हुए भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि भूपाल नोबल्स संस्थान के कार्यकारिणी के सदस्य रहे महामहिम श्री पी. सिंह जी बदनौर को राज्यपाल के पद पर देखकर सम्पूर्ण भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
बदनोर ने कहा कि मैं स्वयं को भूपाल नोबल्स संस्थान परिवार में पाकर हर्ष महसूस कर रहा हूं। आज हमारे देश को शिक्षित एवं उर्जावान युवाओं की आवश्यकता है। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय इस क्षैत्र में उच्च स्तरीय कार्य कर रहा है। देश में रोजगारोन्मुखी शिक्षा पर बल दिया जा रहा है। यह उल्लेखनीय है कि भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय भी रोजगारोन्मुखी स्किल बेस्ड एज्यूनकेशन को प्राथमिकता प्रदान कर अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। इसके साथ ही शिक्षकगण छात्रों में नैतिक आदर्शों का समावेश करते हुए उन्हें उचित दिशा की ओर अग्रेषित करे। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन नारायण सिंह ने साफा भेंट किया एवं विद्या प्रचारिणी सभा के उपाध्यक्ष तेजसिंह बांसी ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर महामहिम का अभिनंदन किया। इसके पश्चात् नवनिर्मित छात्रावास जयमल-पत्ता हाउस के भवन का फीता काटकर लोकार्पण बदनोर ने किया।