उदयपुर। ब्लब वर्ल्ड (स्कूल स्टूडेण्ट्स की नेटवर्किंग साईट एवं न्यूज पेपर) ब्लब वर्ल्ड क्रियेटिव एज्यूकेशन अवार्ड समारोह उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साझे में पीपी सिंघल ऑडिटोरियम में हुआ।
मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता एवं उदयपुर नगर निगम के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी थे जिन्होने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश दिये। दीपक सुखाड़िया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे।
अतिथियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए ब्लब वर्ल्ड की एडवाइजर वीना-भुवनेश गौड़ ने कहा कि प्रत्येक बच्चा अपने आप में एक अदभुत गुण एवं प्रतिभा के साथ पैदा होता है। संसार के प्रत्येक बच्चे को यदि अपनी विशिष्ट प्रतिभा को पूर्ण विकसित कर दुनिया के सामने लाने का मौका मिले तो आतंकवाद एवं दुखों से जूझते विश्व को खुशियों की असंख्य सौगातें दी जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही इसमे गुजरात व जयपुर के स्कूल भी शामिल होंगे।
टाई इन्टरनेशनल द्वारा पुरस्कृत राजस्थान के चार स्टार्टअप्स में से एक तथा आईआईएम अहमदाबाद के स्टार्टप ओयसिस के एक इन्क्यूबेटी ब्लब वर्ल्ड के दक्ष गौड़ ने इवेन्ट का परिचय देते हुए बताया कि ब्लब वर्ल्ड स्कूलों के विद्यार्थियों को अपनी वेबसाईट एवं न्यूजपेपर के माध्यम से एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है जहां वे अपनी रचनात्मकता और विभिन्न प्रकार के प्रतिभा को पूरी दुनिया के सामने ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों में प्रतिभा तो पहले से मौजूद हैं, बस उसे प्रोत्साहन और अवसर मिलने की देर है। यही प्रोत्साहन एवं अवसर उपलब्ध कराने का काम तथा विद्यार्थियों की एक कम्युनिटी बनाने का कार्य ब्लब वर्ल्ड स्टार्टप कर रहा है।