रंगशाला में नाट्य मंचन
उदयपुर। यहां शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में रविवार को मंचित नाटक ‘पार्क’ में तीन जनों की समस्याओं में एक ओर जहां हास्य निकला वहीं कई गम्भीर मसले भी एक एक कर दर्शकों के समक्ष रखे गये।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाट्य संध्या रंगशाला में रविवार शाम अहमदाबाद के वी.एन. प्रोडक्शन दल द्वारा मानव कौल द्वारा लिखित व कर्तव्य शाह द्वारा निर्देशित नाटक ‘पार्क’ का मंचन किया गया। नाटक का कथानक एक पार्क में आने वाले तीन आदमियों पर केन्द्रित थी जिनकी अपनी-अपनी समस्याएं हैं। तीनों पार्क में लगी तीन बेन्चों पर अपनी पसंदीदा बेन्च पर बैठना चाहते हैं। इनमें एक मानसिक रोगी, दूसरा आशिक मिजाज अध्यापक और तीसरा एक कर्मचारी जो सोने की इच्छा से पार्क में आता हैं। अपनी मनपसंद बैंच पर बैठने के लिये तीनों तरह-तरह के तर्क देते हैं।
नाटक में बीच बीच में हास्य उभरा तो देश और समाज तथा वैश्विक समस्याओं को भी लपेटा गया। कलाकारों में दीप, नीरव, दर्शिल, खुशी तथा अंकित ने अपने सटीक अभिनय से दर्शकों को रिझाया। संगीत संकलन कुश वर्मा का था।