udaipur. राष्ट्र्व्यापी आह्वान के तहत केन्द्रीय श्रमिक संगठन समन्वय समिति द्वारा 28 फरवरी को उदयपुर में भी बंद रखा जाएगा। इसमें सभी स्तरों के श्रमिक भाग लेंगे। बैंक यूनियनों ने भी बंद को समर्थन दिया है वहीं ऑटोचालकों की यूनियन ने भी समर्थन दिया है। कई निजी स्कूलों ने अपने स्तर पर छुट्टी कर दी है वहीं कुछ स्कूलों में बच्चों को अपने स्तर पर छोड़ने के लिए अभिभावकों को कहा गया है।
उधर जिला मजिस्ट्रेट ने उदयपुर बंद के दृष्टिगत नगर में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए ऐहतियातन 5 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए। आदेशानुसार अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को थाना क्षेत्र सूरजपोल, भूपालपुरा, प्रतापनगर, हिरणमगरी, भूमि अवाप्ति अधिकारी, नगर विकास प्रन्यास को थाना क्षेत्र हाथीपोल, घण्टाघर, अंबामाता, सुखेर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट गिर्वा को थाना क्षेत्र गोवर्धनविलास, नाई, उप पंजीयक प्रथम को थाना क्षेत्र कलक्ट्रेट परिसर/बाहर तथा उप पंजीयक द्वितीय को थाना क्षेत्र देहलीगेट के लिए कार्यपालक कलक्ट्रेट नियुक्त किया है। कार्यपालक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वे अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) से निरन्तर सम्पर्क बनाए रखेंगे तथा महत्वपूर्ण घटना की सूचना से अविलम्ब अवगत करायेंगे।