अरवाना शॉपिंग डेस्टीनेशन में हुआ किलर के एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन
उदयपुर। देश के विख्यात फैशन परिधान निर्माता केवल किरण क्लोथिंग लिमिटेड ने अपने एक्सक्लूसिव ब्रांड किलर को हाथीपोल स्थित अरवाना शॉपिंग डेस्टीनेशन में मंगलवार को फर्स्ट फ्लोर पर अधिकृत एक्सक्लूसिव शोरूम में उतारा है।
मंगलवार को इसका उद्घाटन वाइस प्रेसीडेंट अनुज गोस्वामी, एरिया सेल्स मैनेजर सोनू शर्मा एवं अरवाना शॉपिंग डेस्टीनेशन के प्रबंध निदेशक हसन आफताब पालीवाला ने किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गोस्वामी ने बताया कि 1989 में स्थापित किलर ब्रांड अब युवाओं के ट्रेंड, फैशन के लिए पहचाना जाने लगा है। उदयपुरवासियों की लाइफ स्टाइल में अब किलर के उत्पाद भी शामिल हो पाएंगे। उन्होंने बताया कि किलर अपनी इकोनोमिक रेंज के साथ अब फैशन उत्पाद के रूप में भी पहचाना जाने लगा है। वस्त्र निर्माण एवं विपणन में पूर्णतः भारतीय कंपनी होकर किलर ब्रांड मल्टी नेशनल कंपनियों के सामने अपनी साख को कायम रखे हुए है। किलर सतत युवाओं की मानसिकता एवं आवश्यकता के अनुरुप आकर्षक लाईन जींस शर्ट व जैकेट का निर्माण कर रहा है। किलर्स की शोध एवं अनुसंधान टीम के प्रतिवर्ष 500 से अधिक डिजाईनों पर कार्य कर रही है। उनमें से चुनिन्दा कुछ डिजाईनों को बाजार में उतारती है। इस ब्रांड को सर्व प्रथम वार्न आउटस के नाम से भारत में उतारा गया।
एरिया सेल्स मैनेजर शर्मा ने बताया कि पुरुष प्रधान उत्पाद में किलर ने अपना वर्चस्व कायम रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि 1989 में इस कंपनी ने 16 से 35 आयुवर्ग के युवाओं की आवश्यकता, चाहत और फैशन में अद्यतन रहने की आवश्यकता के मददेनजर किलर ब्रांड को बाजार में लाएं। इस ब्रांड की जींस देश देश की सवार्धिक बिक्री वाली जींस है जिसे अब डेनिम ब्रांड के नाम से जाना जाता है। किलर्स ने विभिन्न प्रकार के जींस कलेक्शन के साथ युवाओं की मांग के अनुरुप विभिन्न परिधान बाजार में उतारे हैं।
शोरूम के प्रबंधक हुसामुद्दीन वेरडा एवं विपुल पटेल ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर कंपनी ने विभिन्न आकर्षक योजनाएं लागू की हैं। इसमें कपड़ों की खरीद के साथ डियो, ट्रॉली बैग भी दिए जाएंगे। किलर एक्सक्लूसिव स्टोर के अलावा के लाज केवल किरण क्लोथिंग लिमिटेड के सभी पांच ब्रांड एक ही छत के किलर, लामैन, पीजी थ्री, इंटीग्रेटी और ईजीज नीचे उपलब्ध हैं।