udaipur. उदयपुर के निशक्त जीवन जैन ने 17 से 22 फरवरी तक चन्नई में आयोजित स्पेशल ओलम्पिक में एक स्वर्ण व दो रजत पदक जीतकर जज्बे का परिचय दिया है। उदयपुर के प्रयास संस्थान में रहकर कोच दुर्गाशंकर की देखरेख में प्रशिक्षण लेकर जीवन ने देशभर के 28 राज्यों से आए करीब 300 प्रतियोगियों के बीच अपना लोहा मनवाया।
जीवन जैन ने 100 मीटर रेस में स्वर्ण, शॉटपुट व 400 मीटर रिले में रजत पदक जीतकर उदयपुर का नाम रोशन किया। इन प्रतिस्पद्र्घाओं में राजस्थान से भी 17 प्रतियोगियों ने शिरकत की। जीवन का अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर) मो.यासीन पठान ने उदयपुर पहुंचने पर पुष्पहार एवं मुंह मीठा कर अभिनंदन किया और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। यह जानकारी प्रयास की निदेशक श्रीमती सुनीता भंडारी ने दी।