उदयपुर। प्रख्यात रंगकर्मी, अभिनेता, निर्देशक, एवं बांसुरी वादक हेमंत पंड्या दादू की स्मृति में नादब्रह्म की ओर से हर वर्ष होने वाले नाट्य समारोह रंगांजलि में इस वर्ष नाटक संक्रमण एवं सबसे सस्ता गोश्त.! की प्रस्तुति होगी। स्व. कामता नाथ लिखित नाटक संक्रमण का निर्देशन मनोहर तेली ने किया है।
उल्लेखनीय है कि मनोहर तेली उदयपुर से ही निकलकर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में चयनित हुए और आज टीवी और फिल्म जगत में अपनी जगह बना चुके है। रंगांजलि की दूसरी प्रस्तुति होगी लघु नाटक सबसे सस्ता गोश्त..! जिसे लिखा है असगर वजाहत एवं निर्देशन किया है नादब्रह्म के युवा निर्देशक शिबली खान ने।
नादब्रह्म द्वारा हर वर्ष आयोजित दादू को समर्पित यह नवीं रंगांजलि है। पूर्व में करीब 12 नाटकों का प्रदर्शन किया जा चुका है जिनमें मन मरीचिका, शब्दजबीज, मुगलों ने सल्तहनत बख्शर दी, रोटी का जाल, हवालात, सावधान हम आत्म।हत्याम करते हैं, मां मुझे टैगोर बना दे, कोर्ट मार्शल, आखिर इस मर्ज की दवा क्याा है आदि प्रमुख हैं। नादब्रह्म ने रंगांजलि के माध्यम से उदयपुर नगर के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई है। हर वर्ष होने वाले नाट्य समारोह रंगांजलि में इस वर्ष सहयोग मिला इन्हीं समान मूल्यों के लिए काम करने वाले मदन लीला परिवार सेवा संस्थान एवं नादब्रह्म की इस रंगयात्रा में कई वर्षों से सहभागी रहे डॉ मोहनसिहं मेहता मेमोरियल ट्रस्टस का। नादब्रह्म, मदन लीला परिवार सेवा संस्थान एवं डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्टस के तत्वावधान में नाटक संक्रमण एवं सबसे सस्ता गोश्त ..! का मंचन विद्या भवन के ऑडिटोरियम में 10 सितम्बर शाम साढ़े सात बजे किया जाएगा।