दिवाली पूर्व होगा दीपावली सा आभास
सजेगा शहर, दिखेगा स्माार्ट सिटी
उदयपुर। उदयपुर जिला टेन्ट व्यवसायी समिति की ओर से राजस्थान टेन्ट डिलर्स किराया व्यवसायी समिति, का तीन दिवसीय प्रान्तीय रजत जयन्ती समारोह झलक-2016 झीलों की नगरी में शहर के बीएन ग्राउण्ड पर 22 से 24 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश भर से करीब 8 हजार कारोबारी सदस्यों के भाग लेने की संभावना है।
समिति के अध्यक्ष सुधीर चावत ने आज यहां आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य भर में अलग-थलग पड़े कारोबारियों को एक छत के नीचे ला कर कारोबार में काम आने वाली सभी प्रकार की सामग्रियों से अवगत करा कर उन्हें उपलब्ध कराना है। सम्मेलन में सदस्यों की समस्याओं, उनके लिए चल रही इंश्योरेंस एवं कारेाबार में सरकार द्वारा लागू विभिन्न प्रकार के करों एवं हाल ही में लागू किये गये जीएसटी काननू पर विस्तृत चर्चा कर कारोबारियों को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य में सबसे ज्यादा लेबर को रोजगार उपलब्ध कराने वाले इस कारोबार में आ रही चुनौतियों पर सम्मेलन में विस्तृत चर्चा की जाएगी।
महासचिव सुनील हिंगड़ ने बताया कि बताया कि सम्मेलन का उद्घााटन 22 सितम्बर को दोपहर 2.30 बजे होगा। आयोजन की सफलता के लिए 32 प्रकार की समितियों का गठन किया गया है। समिति हर समय प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए समाज की हर कुरीति के विरूद्ध है। समिति ने पूर्व में निर्णय कर रखा है कि बाल विवाह में कोई भी समिति सदस्य टेंट एवं डेकोरेशन का कार्य नहीं करेगा। मेवाड़ की इस धरा को केन्द्र सरकार ने स्मार्ट सिटी घोषित करने में कोई देरी नहीं की तो टेंट कारेाबारी भी इस शहर की सुन्दरता में वृद्धि करने में पीछे नहीं रहेगा। सम्मेलन से पूर्व समिति शहर के सभी चौराहों एवं विभिन्न पूलों को इस प्रकार से सजाया जाएगा कि बाहर से आने वाले हर सदस्य शहर की सुन्दरता को निहार सकें।
महासचिव कमलेश पोखरना ने बताया कि इस सम्मेलन में राजस्थान से करीब 5 हजार के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित देश के अनेक राज्यों से करीब 3000 कारोबारी भाग लेंगे।
कार्यक्रम संयोजक अनिल वैद ने बताया कि सम्मेलन के प्रथम दिन भव्य उद्घाटन के बाद दूसरे दिन खुला सत्र आयोजित होगा जिसमें सभी कारोबार में आ रही अपनी-अपनी समसरूाएं रखंगे। उन समस्याओं पर गहन मंथन के बाद उनके हल का प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेजा जाएगा। प्रथम दोनों दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। सम्मेलन के दूसरे दिन समिति के राष्टीय अध्यक्ष बीसी भरतीया एवं कन्फ्रेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया के राष्टीय महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल जीएसटी मुद्दे पर विस्तृत चर्चा कर कारोबारियों को इसके लाभ-हानि से अवगत करायेंगे। इसी दिन रात्रि को बॉलीवुड नाईट का आयोजन होगा।
संयोजक अर्जुन खोखावत एवं दुर्गेश शर्मा ने बताया कि सम्मेलन के अंतिम दिन प्रातः 10 बजे समापन समारोह होगा। उन्होंने बताया कि गत 2 वर्षों से समिति अध्यक्ष सुधीर चावत इस सम्मेलन को यहां आयेाजित करने के लिए प्रयासरत थे। अब जा कर उन्हें व समिति को सफलता मिली है। स्टॉल संयोजक कमल शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में पहली बार दो प्रकार की डायरेक्टी का विमोचन होगा। जिसमें राज्य भर के सभी कारोबारियों के नाम, पते शामिल होंगे।