उमड़े श्रावक-श्राविकाएं
उदयपुर। आचार्य जिनमणिप्रभ सूरि के शिष्य मुनि मुक्तिप्रभ सागर एवं मनीषप्रभ सागर मसा के सान्निध्य में श्री गौतम स्वामी महापूजन के साथ ही पांच दिवसीय पंचान्हिका महोत्सव बुधवार से जिनदत्तसूरि दादावाड़ी स्थित वासुपूज्य मंदिर में आरंभ हुआ। महोत्सव में प्रतिदिन सुबह ठीक 9.30 बजे से पूजन आरंभ होगा।
चातुर्मास समिति के संयोजक प्रतापसिंह चेलावत ने बताया कि पहले दिन बुधवार को सुबह 9.30 बजे गौतम स्वामी का महापूजन हुआ। इसका लाभ भगवतसिंह सरोज सुराणा ने लिया। इनके साथ किरणमल -सुशीला सावनसुखा, विकास-ममता, खुशबू, भव्य, वैभव, प्रियंका, अवि, गार्गी ने गौतम स्वामी की महापूजा की।
सहसंयोजक दलपत दोशी ने बताया कि गुरुवार को श्री पद्मावती महापूजन सुबह 9.30 बजे मुनिद्वय की निश्रा में प्रारंभ होगा। इसके लाभार्थी किरणमल-सुशीला सावनसुखा होंगे। इसके अतिरिक्त चातुर्मास में अब तक बालक-बालिकाओं के शिविर, भगवान नेमिनाथ का जन्म कल्याणक, खरतर विरूद्ध सामूहिक प्रवचन, अट्ठम तप, धारणापरणा आदि आयोजन हुए हैं।