उदयपुर। आरनोल्ड फिटनेस क्लब एवं बड़ौदा की वेस्टर्न डांस एकेडमी के साथ नवरात्रि में गुजराती गरबा कराने के लिए पहली बार उदयपुरवासियों को गुजराती गरबा सिखानें के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण आज से 100 फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में प्रारम्भ हुआ। यह प्रशिक्षण बड़ौदा के गरबा ट्रेनर स्थानीय युवाओं को दे रहे है।
क्लब की संचालिका बिन्दु शर्मा ने बताया कि इस प्रकार का प्रशिक्षण प्रारम्भ करने के पीछे मुख्य उद्देश्य गरबा संस्कृति को मूल रूप में जनता के बीच लाना है। आज 25 युवक-युवतियों से प्रारम्भ हुए प्रशिक्षण शिविर में करीब 100 युवक-युवतियों के भाग लेने की संभावना है। इनमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को एक दिन के लिए गरबा डेªस, एक दिन का गरबा डांस का पास,आरनोलड फिटनेस जिम पर 3 दिन की ट्रेनिंग,राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त ज्योतिष अगम खिरीया से एक प्रश्न की सलाह व ब्यूटी सैलून का गिफ्ट वाउचर निःशुल्क दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रांशु शर्मा, कुणाल,मुकेश माधवानी, घनश्याम शर्मा एवं बिन्दु शर्मा मौजूद थे। कल इस प्रशिक्षण शिविर का महापौर ने पोस्टर विमोचन किया था।