फोर्टी का सामाजिक सरोकार की ओर नया कदम
उदयपुर। सामाजिक सरोकारों के तहत फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज की ओर से रविवार को केशवनगर स्थित आरोग्य डेंटल स्पा में गरीब, कच्ची बस्ती के बच्चों के लिए निशुल्क दंत जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।
फोर्टी के संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि शिविर का उद्घाटन जिला कलक्टर रोहित गुप्ता करेंगे। अध्यक्षता महापौर चन्द्रसिंह कोठारी करेंगें।
महासचिव पलाश वैश्य ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ऐसे गरीब बच्चों तक उपचार पहुंचाना है जो अपने दांतों के प्रति न तो जागरूक हैं और न ही सचेत। ऐसे में उनके लिए दंत चिकित्सा बहुत दुर्लभ हो जाती है। फोर्टी ने ऐसे गरीब बच्चों की पीड़ा दूर करने का कदम उठाने का निर्णय किया है। आरोग्य डेंटल स्पा के संचालक डॉ. चिराग अग्रवाल ने बताया कि आम तौर पर सिर्फ जांच शिविर लगाए जाते हैं। जांच के दौरान उनको हाथों हाथ दवा देकर शिविर का फौरी तौर पर समापन हो जाता है लेकिन फोर्टी के बैनर तले इस बार न सिर्फ जांच बल्कि पीड़ित बच्चों का सम्पूर्ण उपचार निशुल्क किया जाएगा। शिविर में करीब डेढ़ सौ से दो सौ बच्चों की जांच की जाएगी और उसमें दंत रोगों से प्रभावित पाए जाने वाले बच्चों का क्रमशः सोमवार से प्रतिदिन उपचार किया जाएगा। इसके दौरान बच्चों से एक भी रूप्या नहीं लिया जाएगा। सारा खर्च फोर्टी और आरोग्य डेंटल स्पा ही वहन करेंगे।