udaipur. मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में व्यवसाय प्रशासन विभाग की ओर से ‘रिसर्च मेथेडोलोजी एवं सिसटेट १३ साफ्टवेयर प्रशिक्षण‘ का आयोजन श्रीनाथ जी इन्सट्टीयूट, नाथद्वारा के तत्वावधान में 1 से 3 मार्च तक किया जाएगा।
कार्यक्रम की संयोजक व्यवसाय प्रशासन विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश्वरी नरेन्द्रन ने बताया कि रिसर्च साफ्टवेयर सिसटेट पर बैंगलोर से डॉ. पुनीत कुमार एवं डॉ. शंकर गहन प्रशिक्षण देंगे। तीन दिवसीय कार्यशाला शोध के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेगी।
साईट (SITE) की प्राचार्या एवं कार्यक्रम की सहसंयोजिका डॉ. दीप्ति भार्गव ने बताया कि पश्चिमी भारत से लगभग 75 सहभागियों ने पंजीयन कराया हैं। शोधार्थियों में उत्साह देखकर इसी प्रकार का एक और कार्यक्रम ग्रीष्मावकाश में किया जाएगा।
उद्घाटन में मुख्य अतिथि रॉयल सीमा विश्वविद्यालय कुरनूल (आंध्रप्रदेश) के पूर्व कुलपति प्रो. जे. वी. प्रभाकर राव होंगे। अध्यक्षता सुविवि कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी करेंगे। विशिष्टप अतिथि के रूप में वाणिज्य. महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. डी. एस. चुण्डावत एवं राजसमन्द के जिला कलक्टर डॉ. प्रीतम बी. यशवन्त शिरकत करेंगे।