बीएन विश्वविद्यालय में दो दिवसीय सेमीनार
उदयपुर। वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के उपलक्ष्य में मेवाड़ के फार्मासिस्टों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मेवाड़ के 600 फार्मासिस्टों ने भाग लिया। सर्वप्रथम आईपीजीए नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. अतुल नासा एवं फार्मेसी संकाय के डीन डॉ. एमएस राणावत ने वयोवृद्ध फार्मासिस्टों लाजपतराय, श्रवण कुमार शर्मा तथा डॉ. एसएल नासा को फार्मेसी क्षैत्र मे उनके अतुलनीय योगदान हेतु शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
लाजपतराय ने कहा कि फार्मासिस्टो को अपना मुनाफा एवं फायदा ही नहीं देखना चाहिए वरन समाज के स्वास्य्ि फ की रक्षा एवं सुधार को प्रथम उद्देश्य बनाना चाहिए। डॉ. राणावत ने कहा कि जेनेरिक दवाओं के क्षेत्र मे भारत पूरी दुनिया मे कुल निर्यात के 20 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर है व खरीददार देशों में अमेरिका, दक्षिएा अफ्रीका, रुस, ब्रिटेन, जर्मनी व आस्टेªलिया प्रमुख हैं, क्योंकि यहां उच्च गुणवत्ता, की दवा कम मूल्यों पर उपलब्ध है। इस क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए दवा गुणवत्ताम के लिए विश्वष भर में जानी जाने वाली संस्था ने अपना कार्यालय भारत मे खोलने की स्वीकृती दे दी है।
दिल्ली फार्मेसी परिषद के रजिस्ट्रार डॉ. एसएल नासा ने सम्मान समारोह में 25 सितम्बर को फार्मासिस्ट दिवस मनाये जाने की शुरुआत के बारे मे बताया। उन्होने बताया कि करीब 50000 फार्मासिस्ट प्रतिवर्ष ग्रेज्युट, 10000 फार्मासिस्ट पोस्ट ग्रेज्युट एव 2500 पीएचडी फार्मासिस्ट निकलते हैं। वर्तमान में देश में कुल 10 लाख फार्मासिस्ट रजिस्टर्ड हैं।
फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह सारंगदेवोत ने प्राध्यापक आलोक भार्गव व कार्यक्रम के संयोजक डॉ.एस.एस. सिसोदिया सहित सभी पदाधिकायिों ने एन्टीबायोटिक दवाओं के उपयोग व दुश्प्रभाव के सम्बन्ध मे पोस्टर का विमोचन कर सभी फार्मासिस्टो को वितरण करवाया। पोस्टर सेषन के इन्चार्ज डॉ. वाईएस तंवर ने बताया कि प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान पर क्रमश: संदीप यादव, सुरेन्द्र सिंह एवं हर्शिता राठौड़ रहे। सेमीनार के दूसरे चरण मे हुए मेगा जोब फेयर मे फार्मेसी के 300 छात्र-छात्राओं ने देश की विभिन्न नामी कम्पनियों एवं अस्पतालों के साक्षात्कार में भाग लिया। वैज्ञानिक सत्र मे दिल्ली के डॉ. पीके जग्गी, विजय भल्ला एवं मुम्बई की सुरभि शर्मा ने व्याख्यान प्रस्तुत किया।
इसके पश्चा त डॉ. कमल सिंह राठौड़ ने सभी फार्मासिस्टों को प्रोफेशनल नैतिकता की फार्मेसी शपथ दिलाई तत्पष्चात डॉ. कोमल शर्मा ने दो दिवसीय सेमीनार की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तूत की बीएनआईपीएस के प्राचार्य डॉ. चेतन सिंह चौहान ने सभी पधारे हुए फार्मासिस्टों का आभार प्रकट किया।
यह फार्मासिस्ट हुए सम्मानित : दिलीप सामर, सचिव उदयपुर जिला केमिस्ट एसोसियेशन, आशीष जैन, सुधीर चित्तौड़ा, राकेश कुमावत, अरुण मंड़ोत, मुकेश महात्मा, सुनील अग्रवाल, मनीश सामर, पंकज चपलोत, राकेश नंदावत, कमलेन्द्र सिंह खीची, गिरिजा डांगी, योगिता साहू, मिनाक्षी सिंघल, सुरभि शर्मा, कमलेश जैन, दुर्गेश जोशी, हर्शिद भेडे़, नंद किशोर, गजाराम, आलोक भार्गव, डॉ. पुष्पेरन्द्र सिंह नरुका, डॉ. सिद्धराज सिंह, डॉ. अंजू गोयल, डॉ. राजेन्द्रपाल सिंह राठौड़, डॉ. जय सिंह वाघेला, डॉ. अमूल मिश्रा, अनिरु˜ सिंह, भूपेन्द्र व्यास सहित 600 फार्मासिस्टों का सम्मान हुआ। औशधी नियंत्रण विभाग के अधिकारी महेन्द्र सिंह शेखावत, सुनील कुमार मित्तसल, हरिओम मेहता, सुरेश सामर आदि।
संकाय के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र व्यास एवं डॉ. अमूल मिश्रा ने बताया कि निम्न कम्पनियो ने मेगा जोब फेयर मे छात्र-छात्राओ का चयन किया उल्लेखनीय है कि राजस्थान फार्मेसी के क्षैत्र मे यह जोब फेयर पहली बार आयोजित किया गया है।
जोब फेयर मे आई फार्मा कम्पनियां : ग्लेक्सो फार्मा, जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल, ऑइकान क्लिनिकल रिसर्च, बेल्को फार्मा, एफडीसी, एमनिल, रेप्टाकोस, अलख नयन मंदिर, मेवाड़ हॉस्पीटल, गीतांजलि हॉस्पीटल, अनंन्ता हॉस्पीटल सहित 28 कम्पनियों ने भाग लिया।