विद्युत, पेयजल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की साप्ताहिक समीक्षा बैठक
udaipur. पर्यटन नगरी उदयपुर के सौन्दर्यीकरण के तहत व्यस्ततम सूरजपोल से देहलीगेट सडक की विद्युत लाईनों को अण्डर ग्राउण्ड किया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त और नगर विकास प्रन्यास सचिव को विस्तृत प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
वे विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शहर के भीड-भाड वाले इलाकों में स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर्स को अन्यत्र स्थापित करने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए जिनसे जन हानि की आशंका है। शहर में विभिन्न एजेन्सियों द्वारा भूमिगत केबल डालने के लिए सडक खुदाई पर जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद और नगर विकास प्रन्यास से कहा कि वे तय स्वीकृति अवधि में खुदाई कार्य सम्पन्न कराये। उन्होंने सडक कटिंग्स के लिए जारी स्वीकृति सूची भी उपलब्ध कराने को कहा।
संग्रहालय में रखेंगे प्राचीन तोपें : शहर में विभिन्न स्थानों पर रखी प्राचीन तोपों के संबंध में जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से कहा कि वे इनको सूचीबद्घ कर अवगत कराएं ताकि इन धरोहरों को संग्रहालय में सुरक्षित रखा जा सके।