उदयपुर। स्वच्छता अभियान के तहत झील मित्र संस्थान, झील संरक्षण समिति, डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित श्रमदान में पिछोला झील के घाटों से घरेलू कचरा, सड़ी गली शाकाहारी मांसाहारी खाद्य सामग्री, दवाइयां, प्लास्टिक की बोतलें, थर्मोकोल व बड़ी मात्रा में जलीय घास निकाली।
श्रमदानियों ने घाटों से मानव मल भी साफ किया। श्रमदान में मानव सिंह, ललित पुरोहित, कुंदन सिंह, रामलाल गहलोत, पल्लव दत्ता, रिद्देश, भावेश, तेजशंकर पालीवाल, डॉ अनिल मेहता, नंदकिशोर शर्मा ने भाग लिया। श्रमदान पश्चात संवाद में झील प्रेमियों ने कहा कि स्वच्छ जलाशय ही स्वच्छ भारत का होना सुनिश्चित करेंगे। जब झीलें तालाब, नदियां, कुएं गंदगी एवं प्रदूषण से मुक्त नजर आएंगे तब भारत स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत होगा।