किया स्मरण, पुष्पांजलि
उदयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दुसरे प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेसजनों ने रविवार को रैली निकाली वहीं गुलाबबाग एवं शास्त्री सर्किल स्थित दोनों की प्रतिमाओं पर पुष्पां जलि अर्पित की।
शहर जिला कांग्रेस ने सुबह 8 बजे अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में देहलीगेट से गुलाबबाग तक प्रभात रैली निकालकर उनकी प्रतिमा स्थल पर कांग्रेस जनों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात् शास्त्री सर्किल स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। रैली में पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पंकज कुमार शर्मा, मुजीब सिद्धीकी, पूरण मेनारिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष चन्दा सुहालका, गणेश राजोरा, डॉ.दरियाव सिंह चुण्डावत सेवादल के गोपाल नागर, मोहम्मद अयूब, प्रो. पीआर व्यास, बाबूलाल जैन, रोडीलाल खटीक ने भी विचार व्यक्त किये।
देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि अमल का कांटा स्थित कार्यालय पर पुष्पांजलि एवं विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला की अध्यक्षता में विचारगोष्ठी हुई। गोष्ठी में वक्ताओं ने गांधीजी व शास्त्री जी के जीवन मूल्यों एवं उनके कार्यों व योगदान को याद करते हुए उनके अधूरे कार्यों पुरा करने की प्रतिबद्धता जताई। जिलाध्यक्ष झाला ने कहा कि सेना द्वारा पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने से प्रत्येक देशवासी का सीना चौड़ा हो गया। सरकार व सेना के साथ सभी राजनैतिक पार्टीयां और पुरा देश मुंहतोड़ जवाब देने के निर्णय में साथ है।