टेकफेस्ट ‘N-JineeRs’ का पहला दिन
udaipur. टेक्नो इंडिया एनजेआर की मेजबानी में मंगलवार से शुरू हुए अंतर महाविद्यालयी टेक फेस्ट ‘N-JineeRs-2012’ में पहले दिन छात्र झूम उठे. पहले दिन जहाँ गेमिंग के तहत छात्रों ने विभिन्न खेलों का आनंद लिया वहीं क्विज में अपनी प्रतिभा भी दिखाई.
संकाय के समन्वयक पीयूष जावेरिया ने बताया कि सबसे सुबह 10 बजे चेयर पर्सन मीरा राणावत एवं निदेशक डॉ. आर एस व्यास ने टेक फेस्ट का उदघाटन किया. फिर इलेक्ट्रो (रोबोटिक्स) शुरू हुई. इसके तहत प्रतिभागियों को एक पाथ दिया गया जहाँ रोबोट को फौलो कराना था. इसके बाद रंगोली एवं एन-वेब (वेब डिजाइनिंग) स्पर्धा हुई जिसमें प्रतिभागियों ने वेब डिजाइनिंग के नए-नए तरीके बताये. स्क्रेप अप के तहत बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट बनाना था.
दोपहर के भोजन के बाद ओर आर्टिस्ट्री (पोस्टर मेकिंग) प्रतियोगिता हुई. इसमें भी प्रतिभागियों ने अपनी कला कौशल दिखाए. इसके बाद तकनीकी क्विज पैराडोक्स के दो राउंड हुए. सोप स्मिथ भी हुआ जिसके तहत प्रतिभागियों को साबुन काटकर उससे बनाना था.
टेकफेस्ट के दूसरे और अंतिम दिन ग्राफिक डिजाइनिंग की यूटोपिया, जेसीडीबी (जावा एंड सी-डिबगिंग) एवं इ-गेमिंग आदि के आयोजन होंगे. इसके अलावा मुख्य आकर्षण शाम को रॉक बेंड डिवाइन लिगेसी की प्रस्तुति रहेगी. इससे पहले कॉलेज के सोलो और ग्रुप डांस कम्पीटिशन भी होगा. फेस्ट में काफी छात्रों ने हिस्सा लिया और खूब आनंद उठाया.