भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय में रोजगार शिविर
उदयपुर। वर्तमान में रोजगार शिविर युवाओं को रोजगार प्राप्ति का अवसर प्रदार करते हैं। युवाओं को ऐसे शिविर में सक्रियता से भाग लेना चाहिए। उक्त विचार भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के कॅरियर काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के निदेशक कर्नल मनोहर सिंह राठौड़ ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय का यह सेल युवाओं को रोजगार के लिये तैयार करने एवं उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। यह सेल विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उचित मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण भी प्रदान करता है।
इनोवेटिव बिजनेस सोल्यूशन की ओर से आयोजित इस शिविर में 137 युवाओं ने पंजीकरण करा साक्षात्कार में भाग लिया, जिनमें से 48 युवाओं को अगले चरण के लिए चयनित किया गया है। इस अवसर पर वाणिज्य संकार के अधिष्ठाता डॉं. चन्द्रवीरसिंह चौहान, डॉ. रजनी अरोड़ा, मानसिंह चौहान आदि संकाय सदस्य उपस्थित थे।