उदयपुर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में धन्वन्तरि सप्ताह का आगाज शनिवार से होगा। इसके अन्तर्गत 22 अक्टूबर को अरावली क्षेत्र में पाई जाने वाली वनौषधियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
साथ ही भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं आपका स्वास्थ्य के तहत स्वास्थ्य वार्ता, 23 को थाइराईड रोग निवारण शिविर, 24 को आरोग्य दिवस के अन्तर्गत वार्षिक समीक्षा एवं उपलब्धियों पर चर्चा, 25 को वरिष्ठ नागरिकों एवं स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही डायबिटीज की निःशुल्क जांच, 26 को मौसमी बीमारियों पर परिचर्चा, 27 को आपका स्वास्थ्य आपके हाथ योग एवं आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर आधारित लोक कहावतों की प्रदर्शनी तथा 28 अक्टूबर को भगवान धन्वन्तरि आविर्भाव दिवस के रूप में मनाया जाएगा।