उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय के तत्वावधान में ‘रिमोट कंट्रोल्ड एयरक्राफ्ट मॉडलिंग’ पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने कार्यशाला का शुभारम्भ किया। कार्यशाला में छात्रों को ट्रेनिंग देने आई आईटी जोधपुर की टेक्निकल सोसाइटी के एरोमॉडलिंग क्लब एवं एरोमोड्लर्स के ग्रुप स्किड्स से एक्सपर्ट्स की टीम आई हुई हैं। मुख्य ट्रेनर तुषार लोहोरा तथा एरोमॉडलिंग क्लब आईआईटी जोधपुर के विवेक यादव का मैकेनिकल संकाय प्रमुख अहसान हबीब ने स्वागत किया। पहले दिन विद्यार्थियों को विभिन्न एयरक्राफ्ट्स के उड़ने के मूलभूत नियम तथा उनमे काम आने वाली तकनीक की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों के सामने एयरक्राफ्ट को उड़ाकर दिखाया गया जिसको देखकर प्रतिभागी छात्र रोमांचित हो उठे। इसके बाद विद्यार्थियों को टीमों में विभाजित किया गया, जिसमे सभी टीमों को एक्सपर्ट्स द्वारा विमान के मॉडल को बनाने की ट्रेनिंग दी गई। कार्यशाला में विद्यार्थी खुद अपना एयरक्राफ्ट मॉडल बनाएंगे। दूसरे दिन विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए विमान के मॉडल के सारे भागों को जोड़कर तथा उनमें इलेक्ट्रॉनिक किट लगाकर उन्हें रिमोट कन्ट्रोल द्वारा उड़ाने की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। बेहतर एयरक्राफ्ट मॉडल बनाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा| कार्यशाला में 150 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।