एमजी में पोस्टर प्रतियोगिता, बीएन मैदान में हुए मैच, हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम-2016
उदयपुर। उदयपुर में नवम्बर में होने वाले हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम 2016 के तहत विभिन्न आयोजनों का दौर जारी है। कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिताएं चल रही हैं तो विवेकानंद रथ यात्राएं षहर में जगह-जगह घूमकर षहरवासियों को इस संगम का उद्देष्य और महत्व बता रहे हैं। फतहसागर पर 8 नवम्बर को होने वाले सामूहिक वंदेमातरम् गायन कार्यक्रम की भी तैयारियां जोरों पर हैं।
हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम उदयपुर 2016 की प्री-फेयर एक्टीविटीज के तहत एमजी कॉलेज में चित्रकला परिशद की ओर से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रभारी डॉ. रामसिंह भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता में 40 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 15 श्रेश्ठ कृतियों का चयन किया गया। इनमें क्रमषः सिमरन कुमावत, सोनम पंवार, साजिदा बानो, पल्लवी मेनारिया, सेहल मीणा, मंजू कुमारी गमेती, सोनम फुलवारिया, भारती गमेती, प्रीति सोनी, रुषाली गुहिल, माधवी भाटी, किरण वैश्णव, हंसा चौहान, नीतू जटिया, सिमरन परियानी, रवीना मालवीय षामिल हैं। निर्णायक मंडल में डॉ. विश्णुप्रकाष माली, नरेन्द्र सिंह चिंटू व हेमंत जोषी थे।
विवेकानंद रथयात्रा सुबह भूपालपुरा स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद के कार्यालय से वाहन रैली के रूप में षुरू हुई। परिशद के महानगर मंत्री जयेष जोषी ने बताया कि रथयात्रा षास्त्री सर्कल, देहलीगेट, टाउन हॉल, सूरजपोल, उदयापोल, बापू बाजार, हाथीपोल होते हुए फतहसागर पहुंचकर समाप्त हुई।
कॉलेज कार्यक्रमों के संयोजक अनिल कोठारी ने बताया कि बीएन विष्वविद्यालय मैदान में मैच षुक्रवार को भी जारी रहे। विषिश्ट अतिथि सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग अजय गर्ग, बीएन कॉलेज के बी.एस. चौहान सहित बीएन कॉलेज के वरिश्ठ अधिकारी थे। कोठारी ने बताया कि फुटबॉल का फाइनल बीएनसीपीई व कॉमर्स कॉलेज के बीच हुआ जिसमें बीएनसीपीई 1-0 से विजयी रहा। कबड्डी छात्रा वर्ग में बीएनपीजी व बीएनसीपीई की टीमें फाइनल में पहुंची। छात्र वर्ग में बीएनसीपीई व पेसिफिक की टीम फाइनल खेलेंगी। खो-खो छात्रा वर्ग में एमजी व बीएनसीपीई की टीमें फाइनल में पहुंची। इन प्रतियोगिताओं के फाइनल 10 से 13 नवम्बर के बीच होने वाले हिन्दू अध्यात्म सेवा संगम के दौरान होंगे।