धन्वन्तरि जयन्ती पर्व आयुर्वेद सप्ताह का आगाज
उदयपुर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में धन्वन्तरि महोत्सव का आगाज पंचवटी कार्यक्रम के तहत अरावली क्षेत्र में पाई जाने वाली वनौषधियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन आज प्रातः 11 उपशासन सचिव आयुर्वेद विभाग सीमा कुमार एवं प्राचार्य मदनमोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय के डॉ. गौरीशंकर इन्दौरिया एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी महेशचन्द्र शाह ने किया। प्रदर्शनी में 80 तरह की जड़ी बूटियों के गुण, उपयोग एवं महत्व की जानकारी पोस्टरों के माध्यम से दर्शाई गई।
उपशासन सचिव ने कहा कि आयुर्वेद की उन्नति और विकास की मुख्य धुरी वनौषधियों पर है और इनका संरक्षण व संवर्धन किया जाकर आयुर्वेद औषधियों की गुणवत्ता बढाई जा सकती है। यह उद्गार औचक निरीक्षण पर आई सचिव ने व्यक्त किये ओर औषधालय के रिकार्ड कीपिंग एवं कार्यशैली से प्रभावित हुई और उन्होंने अन्य चिकित्सको से आहवान किया कि यदि सच्चे मन से इलाज किया जाता है तो किसी प्रकार का अभाव नजर नही आता है ओर लोगो का सहयोग मिलता रहता है।
औषधालय के प्रभारी शोभालाल औदीच्य ने बताया कि वनौषधि का संरक्षण एवं संवर्धन के साथ ही लुप्त हो रही औषधियों को अधिक से अधिक खेती कर इसका उपयोग करना चाहिए और साथ ही इनके संरक्षण हेतु अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाने चाहिए। यह प्रदर्शनी औषधालय के योग कक्ष में आम जनता के लिए प्रातः 9 से 1 बजे तक व सांय 4 से 6 बजे तक खुली रहेगी। 23 अक्टूबर को थाईराइड रोगोपचार शिविर का आयोजन किया जायेगा।