उदयपुर। पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग को इंजीनियरिंग शिक्षा में सराहनीय योगदान के लिए दिल्ली में आयोजित समारोह ‘एजु-इंडिया -2016’ में सर्वश्रेष्ठ कैंपस का सम्मान मिला।
मुख्य अतिथि केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री विजय गोयल थे। संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने सम्मान को विशिष्ट अतिथि स्वामी आत्मप्रियानंद, कुलपति स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय से प्राप्त किया। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनपी कौशिक ने पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग को इस विशिष्ट सम्मान के लिए मनोनीत किया। राजस्थान में पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग को इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में आई सी टी तकनीक एवं नवीनतम शैक्षणिक पद्धतियों का उपयोग करने एवं उदयपुर को एजुकेशन डेस्टिनेशन बनाने में सहयोग के लिए सराहा गया| कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, बहराष्ट्रीय कंपनियों के सीईओ ने भाग लिया।