उदयपुर। अब तक एक ही शहर में दो रोटरी क्लबों के बीच किसी भी प्रोजेक्ट पर सेवा कार्यों में आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते संयुक्त रूप से कार्य किया जाना बहुत कम सुनने में आता था लेकिन अब दो रोटरी डिस्ट्रिक्ट के बीच सिस्टर क्लब के गठन पर विचार विमर्श हुआ जिसमें इसके माध्यम से दोनों क्लब एक ही प्रोजेक्ट पर दो राज्यों में जाकर उस प्रोजेक्ट पर सेवा कार्य कर सकेंगे।
आज होटल देवांश में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के रोटरी क्लब उदय एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3201 के केरल के रोटरी क्लब उत्तपालम की रोटरी क्लब फैमेली एक्सचेंज फेलोशिप प्रोग्राम पर आयोजित संयुक्त बैठक में रोटरी क्लब उत्तपालम के प्रपोजल पर विचार विमर्श किया गया। रोटरी क्लब उत्तपालम के टीम लीडर राम मोहन ने बताया कि सिस्टर क्लब के गठन होने पर दोनों क्लब एक-दूसरे के यहां जाकर किसी प्रोजेक्ट पर सेवा कार्य कर पीड़ितों एवं जरूरतमंदो की सेवा कर सकेंगे। दोनों क्लबों के बीच अनुबन्ध होगा।
रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष केसी दिवाकर ने क्लब द्वारा किये गये एवं किये जा रहे सेवा कार्यो की जानकारी दी। दोनों रोटरी क्लबों के बीच फ्लैग के साथ ही बुलेटिन एक्सचेंज भी किया गया। दोनों क्लब ग्लोबल ग्रान्ट प्रोजेक्ट पर संयुक्त रूप से कार्य करने पर सहमत हुए।
राममोहन ने बताया कि केरल में रेाटरी अन्तर्राष्ट्रीय के सम्पूर्ण साक्षरता मिशन के तहत स्कूलों में विन्स प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है जिसमें विद्यर्थियों को साफ-सफाई के बारे में विस्तृत रूप से बताया जा रहा है। रोटरी क्लब उदय की ओर से केरल से आये क्लब अध्यक्ष रामचन्द्रन सहित सभी 15 सदस्यों का क्लरब की जीएसआर डॉ. सीमासिंह, अध्यक्ष केसी दिवाकर, चार्टर अध्यक्ष शालिनी भटनागर, पूर्वाध्यक्ष डॉ. ऋतु वैष्णव, अध्यक्ष निर्वाचित राजेश चुघ, मोहित रामेजा, दीपमाला गुप्ता ने उपरना ओढ़ाकर सभी राजसथानी परम्परानुसार स्वागत किया। इस स्वागत से सभी अतिथि रोटरी सदस्य अभिभूत हो गये। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष मानिक नाहर, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, सहायक प्रान्तपाल डॉ. लोकेश जैन, रोटरी क्लब मींरा की पूर्वाध्यक्ष डॉ.स्वीटी छाबड़ा, सुनील खत्री, राघव भटनागर, अशोक लिंजारा, साक्षी डोडेजा, हरीश गोगना भी मौजूद थे।