उदयपुर। अवैध शराब के विरूद्ध अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत गोवर्धनविलास थानांतर्गत अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते पकड़ी गई।
थानाधिकारी रविन्द्र चारण को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ट्रक नम्बर आरजे 22 जीए 1829 में ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब भरी हो सकती है। थानाधिकारी के निर्देशन में जाब्तान बलीचा बाईपास पहुंचा, जहां उक्त ट्रक को नाकाबंदी कर रोका व ड्राईवर से नाम पता पूछा तो उसने अपाना नाम नाम प्रकाश पिता नारायण सिंह रावत गांव सुमेल जिला पाली व साथी का नाम मदन सिंह रावत तथा ट्रक हरियाणा से लेकर गुजरात में माल की डिलीवरी देने जाना बताया। मौके पर ट्रक को खोल कर तलाशी ली तो हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के अलग-अलग किस्म के कुल 694 कर्टन भरे पाए गए। ट्रक को जब्त कर थाने पर लाया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया। मुल्जिमान द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब को फर्जी बिल्टी बना कर परीवहन किया जा रहा था। पुलिस टीम में थानाधिकारी रविन्द्र चारण रोशनलाल, चन्दन सिंह, रामस्वरूप, मदनसिह, दिनेश सिंह, राकेश मेहता सरकारी जीप चालक लक्ष्मण सिंह शामिल थे।